विश्व

कोलंबिया में निर्माणाधीन पुल गिरने से 10 मजदूर मरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बोगोटा। सेंट्रल कोलंबिया में एक निर्माणाधीन ब्रिज गिरने की वजह से दस लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई मजदूर अभी भी लापता हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस घटना में 2 लोग लापता हैं, जबकि 4 घायल हो गए हैं। चिराजारा में बन रहा ये ब्रिज, मेटा प्रांत में आता है और ये उस हाईवे का हिस्सा है, जो राजधानी बोगोटा को विलाविसेनसियो से जोड़ता है और अभी इसे आवाजाही के लिए नहीं खोला गया है।

सिविल डिफेंस के डायरेक्टर जॉर्ज डियाज ने कहा कि ज्यादातर मरने वाले कंस्ट्रक्शन मजदूर थे, जो निर्माणाधीन ब्रिज के काम में जुटे हुए थे और 280 मीटर की ऊंचाई से गिरने की वजह से इनकी मौत हो गई। जिस वक्त ये घटना हुई थी, उस वक्त ब्रिज के ऊपर बीस मजदूर थे। इस घटना के बाद ब्रिज का आधा हिस्सा लटका हुआ है।ब्रिज का केवल बीस मीटर का हिस्सा ही बचा था, जिसका निर्माण होना था। ये ब्रिज 446 मीटर लंबा है।

ये निर्माणाधीन ब्रिज किस वजह से धराशायी हुआ, ये अब तक नहीं पता चला है, जांच एजेंसी इसकी पड़ताल में जुटी है। अब तक इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है। वहीं पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं।

रेस्क्यू टीम अभी भी खाई में गिरे मजदूरों को बचाने के काम में जुटी हई है। इस घटना के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति युआन मेनुएल सेंतोस ने कहा कि- ‘इस घड़ी में पूरा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है।’

वहीं परिवहन मंत्री जर्मन कारडोना हादसे की जगह पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button