चीन में राष्ट्रीय गान, राष्ट्रीय ध्वज की बेअदबी की तो भुगतनी पड़ सकती है ये सजा
बीजिंग। एक तरफ भारत में राष्ट्रगान को लेकर बहस छिड़ी हुई है। तो वहीं चीन ने राष्टीय गान या राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान न करने वालों को सजा देने के प्रावधान की तैयारी कर ली है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज या गान का अनादर करने पर तीन साल की जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है। गौरतलब है कि, चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग 2013 से ही सत्ता में आने के बाद से ही राष्ट्रवाद को लेकर थोड़े सख्त नजर आ रहे हैं।
देश को भीतरी और बाहरी खतरों से बचाने के लिए जिनफिंग कड़े फैसले ले रहे हैं। इसके तहत ही उन्होंने स्वतंत्र रुप से भाषण देने पर भी प्रतिबंध लगा रखा है।
चीन ने सितंबर में एक नया कानून पारित किया है, जिसके तहत कोई भी राष्ट्रीय गान का अगर मजाक बनाएगा तो उसे 15 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा। यह कानून हॉन्गकॉन्ग और मकाऊ में भी समान रुप से लागू होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय प्रतीकों का अनादर करने, उन्हें अपवित्र करने और जलाने पर भी कठोर दंड का प्रावधान करने पर विचार किया जा रहा है।
सोमवार को संसद की स्थायी समिति के द्वि-मासिक सत्र में इस संबंध में एक संशोधन प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इसके तहत ऐसा करने वालों को तीन साल तक की जेल की सजा भी सुनाई जा सकती है। अगस्त में, शंघाई पुलिस ने देशभक्ति की भावना को चोट पहुंचाने के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया था।