विश्व
एंजेला मर्केल चौथीं बार चुनी गईं जर्मनी की चांसलर
बर्लिन। जर्मनी की संसद ने देश की वर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल को लगातार चौथीं बार इस पद के लिए चुन लिया है। मर्केल 2005 सें इस पद पर हैं और वो देश की पहली ऐसी महला हैं जो इस पद पर हैं। मर्केल को 2000 में क्रिस्टियन डेमोक्रेटिक यूनियन का नेता चुना गया था और वो तब से ही इसका नेतृत्व कर रहीं हैं।
देश की राजनीतिज्ञ और पूर्व शोध वैज्ञानिक एंजेला ने 1989 की क्रांति से प्रभावित होकर पूर्व जर्मन सरकार की उप-प्रवक्ता के रूप में कुछ समय के लिए काम करते हुए अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था।