अब ट्रंप ने NSA मैकमास्टर को हटाया, बोल्टन संभालेंगे नई जिम्मेदारी
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर को हटा दिया है। उनकी जगह जॉन बोल्टन को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
ट्रंप ने ट्वीट किया कि, “मैकमास्टर ने देश की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व काम किए।” मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि जॉन बोल्टन देश के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने हैं। जनरल मैकमास्टर ने जो देश सेवा की है, वो वाकई तारीफ के काबिल है। वो हमेशा मेरे दोस्त बने रहेंगे।”
69 साल के बोल्टन संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के दूत रह चुके हैं। वो रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति रोनल्ड रीगन, जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के साथ काम कर चुके हैं। उन्हें साल 2003 के इराक़ हमले का समर्थन करने के लिए जाना जाता है।
मैकमास्टर और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच लंबे वक्त से खींचतान की खबरें आ रही थीं। पिछले महीने ही राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने एनएसए मैकमास्टर को इसलिए फटकार लगाई थी, क्योंकि उन्होंने म्यूनिख में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा कॉन्फ्रेंस में 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की बात कही थी। अमेरिकी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मैकमास्टर को पिछले साल फरवरी में माइकल फ्लिन को हटाकर राष्ट्रीय सलाहकार बनाया था।
पिछले दो हफ्ते में ट्रंप ने अपने प्रशासन के दूसरे बड़े अफसर को हटा दिया है। इससे पहले गैरी कॉन की जगह लैरी कुडलो को डायरेक्टर ऑफ नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल बनाया गया है। वहीं रैक्स टिलरसन को हटाकर माइक पोम्पियो को अमेरिका का नया विदेश मंत्री बनाने का ऐलान किया गया है। हालांकि अभी इस फैसले को सीनेट की मंजूरी नहीं मिली है।