विश्व
अल्जीरिया में 200 से ज्यादा लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश, कई की मौत
अल्जीयर्स। अल्जीरिया में सेना का एक प्लेन क्रैश हुआ है जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है। स्थानीय मीडिया के अनुसार इस प्लेन में 200 से ज्यादा लोग सवार थे। दुर्घटना राजधानी अल्जीयर्स के करीब स्थित बॉफरीक एयरपोर्ट के पास हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयरक्राफ्ट नीचे आ गया और क्रैश हो गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमान में सवार एक भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा है। यह एक हरक्यूलस सी-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट था।
खबरों के अनुसार विमान तमानसरेट टाउन से कॉन्सटेंटाइन के लिए जा रहा था तभी माउंट जेबल फॉर्टेस में क्रैश हो गया।
ज्यादा जानकारी का इंतजार है।