जनधन योजना के दस साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जनधन योजना की आज यानी 28 अगस्त को वर्षगांठ है। आज ही के दिन 10 साल पहले पीएम मोदी ने इस योजना को शुरु किया था। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की 10वीं वर्षगांठ पूरे होने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लाभार्थियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा-आज हम एक महत्वपूर्ण अवसर मना रहे हैं। जनधन योजना के दस साल पूरे हो गए हैं। सभी लाभार्थियों और इस योजना को सफल बनाने के लिए काम करने वाले सभी लोगों को बधाई। जन धन योजना वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और करोड़ों लोगों, विशेषकर महिलाओं, युवाओं और हाशिए पर पड़े समुदायों को सम्मान देने में सर्वोपरि रही है।
बता दें केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के 10 साल पूरे हो गए हैं। सरकार ने 28 अगस्त 2014 को इस योजना की शुरुआत की थी। जनधन योजना के जरिए सरकार देश के गरीब, वंचित तबके को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने में सफल रही। इसके साथ ही सीधे बैंक ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए से सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स का भी फायदा सीधे लाभर्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।