तालिबान ने प्रतिकूल सदस्यों को निष्कासित करने के लिए बनाया आयोग, जानें कैसे करेगा काम
काबुल। तालिबान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान सरकार ने तालिबान के नाम का दुरुपयोग करने वाले और जनता के साथ सही व्यवहार नहीं करने एवं खराब रिकार्ड वाले सदस्यों को निष्कासित करने के लिए एक कमीशन का गठन किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी गई है। खामा प्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फिल्ट्रेशन कमीशन आफ फोर्सेज’ के नाम से इस आयोग का गठन किया गया है। इसमें रक्षा मंत्रालय और इंटीरियर अफेयर्स मिनिस्ट्री के साथ-साथ खुफिया उच्च निदेशालय के कुछ प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है।
नए आयोग के निर्माण की आधिकारिक तौर पर घोषणा बुधवार को की गई थी। एक बयान में आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्तई ने कहा कि आयोग देश के सभी प्रांतों में काम करेगा। खामा प्रेस ने बताया कि हालांकि, खोस्तई ने प्रतिकूल सदस्यों के विवरण का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि ये लोग तालिबान सरकार और इस्लामी व्यवस्था के खिलाफ थे। खोस्तई के अनुसार, तालिबान लड़ाके के तौर पर बंदूकधारियों के लोगों के घरों में घुसने की खबरें सामने आने के बाद यह आयोग बनाया गया था।