विश्व

शेख हसीना ने नहीं दिया इस्तीफा……संविधान के मुताबिक अभी भी देश की पीएम 

ढाका । बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने बड़ा दावा किया है कि बांग्लादेश छोड़ने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया था। इस हिसाब से आधिकारिक रूप से मेरी मां हसीना ही प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब थे, कि उन्हें इस्तीफा देने का वक्त ही नहीं मिला और भारत आना पड़ गया। 
वाजेद ने कहा कि संविधान के मुताबिक शेख हसीना अब भी प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा, मां ने सार्वजनिक बयान जारी करने और फिर इस्तीफा देने का प्लान बनाया था। लेकिन तभी प्रदर्शनकारी पीएम आवास तक पहुंच गए। तब समय ही नहीं बचा था। मां ने अपना सामान तक नहीं पैक किया था।
इतना ही नहीं उनके बेटे ने दावा किया है कि वे वापस बांग्लादेश जाएंगी। हालांकि यह नहीं बताया है कि उनकी बांग्लादेश वापसी कब होगी। इसके अलावा वह राजनीति में सक्रिय रहेंगी या नहीं?
वाजेद ने कहा कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने बिना प्र्धानमंत्री के इस्तीफा दिए ही संसद भंग कर दी। उन्होंने कहा कि कोर्ट के जरिए राष्ट्रपति के फैसले को भी बदला जा सकता है। वाजेद शेख हसीना के राजनीतिक सलाहकार हैं। उन्होंने कहा कि जब भी बांग्लादेश में चुनाव होगा तब आवामी लीग भी चुनाव में उतरेगी।

Related Articles

Back to top button