विश्व

प्रिंस चार्ल्स भारत आए: मोदी से होगी मुलाकात, सिंगापुर भी जाएंगे

नई दिल्ली। प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी डचेस ऑफ कॉर्नवाल कैमिला पार्कर बाउल्स बुधवार दोपहर दो दिन के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे। प्रिंस चार्ल्स और कैमिला ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका वेलकम किया गया। ब्रिटिश कपल चार देशों के दौरे हैं और यह 10 दिन चलेगा। ये चार देश हैं- सिंगापुर, मलेशिया, ब्रुनेई और भारत। चार्ल्स और कैमिला नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

दोनों देशों के रिश्ते और बेहतर करने पर फोकस

– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राॅयल के भारत दौरे का मकसद भारत और ब्रिटेन के बीच आपसी संबंध और बेहतर करना है। अपने इस दौरे पर रॉयल कपल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेगा। इस दौरान अप्रैल 2018 में ब्रिटेन में होने वाले कॉमनवैल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग (CHOGM) पर भी चर्चा हो सकती है।
– इसके अलावा क्लाइमेट चेंज, इकोनॉमिक कोऑपरेशन और दूसरे मुद्दों पर भी विचार किया जा सकता है।

ब्रिटेन में भारत का अहम रोल
– भारत और ब्रिटेन के बीच फिलहाल, 12.19 बिलियन डॉलर का कारोबार होता है। एक आंकड़े के मुताबिक, भारत ब्रिटेन में तीसरा सबसे बड़ा इन्वेस्टर और दूसरा सबसे ज्यादा जॉब देने वाला देश है।
– अप्रैल 2000 से जून 2017 तक ब्रिटेन ने भारत में 24.37 बिलियन डॉलर का इक्विटी इन्वेस्टमेंट किया है।
– प्रिंस चार्ल्स नौवीं बार भारत आए हैं। इसके पहले वो 1975, 1980, 1991, 1992, 2002, 2006, 2010 और 2013 में भारत आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button