विश्व

इमरान खान ने नेशनल एसेंबली से भी इस्‍तीफा देने का लिया फैसला

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान में सियासी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) ने चुनाव से पहले नेशनल असेंबली के सदस्य से अपना इस्तीफा देने का फैसला किया है। यह घटनाक्रम इमरान खान के उस बयान के बाद आया है कि ‘वह चोरों के साथ एसेंबली में नहीं बैठेंगे।’

तहरीक-ए-इंसाफ पाकिस्‍तान यानी पीटीआइ के एक अधिकारी ने कहा क‍ि इमरान खान का कहना है कि जिस व्यक्ति पर 16 अरब और आठ अरब रुपये के भ्रष्टाचार के मामले हैं उसको प्रधानमंत्री बनाए जाने से पाकिस्‍तान का जो अपमान हुआ है उससे ज्‍यादा अपमानित करने वाली घटना नहीं हो सकती है। अत: हम नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे रहे हैं।

पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद (Sheikh Rasheed) ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि विधानसभा में बैठने से विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ मजबूत होंगे ऐसे में नेशनल असेंबली से अपना इस्तीफा सौंपने का फैसला किया गया है। इमरान खान ने संसदीय दल की बैठक के दौरान मेरे सुझाव का समर्थन किया। इमरान खान बुधवार को पेशावर का दौरा करेंगे। यही नहीं वह हर रविवार को लोगों से विदेशी साजिश के खिलाफ सामने आने की अपील करेंगे।

एआरवाई न्‍यूज के अनुसार मुराद सईद पीटीआइ के पहले सदस्‍य हैं जिन्‍होंने स्‍पीकर को नेशनल एसेंबली से अपने इस्‍तीफे का पत्र सौंपा है। पाकिस्‍तान रेडियो के मुताबिक इमरान खान ने दिन में संसद भवन में संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता की। इमरान खान को सत्‍ता से बाहर करने के बाद पाकिस्तानी संसद देश के नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने जा रही है।

इस बीच पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की लंदन से स्वदेश वापसी बदले हालात को देखते हुए ईद के बाद होगी। मियां जावेद लतीफ ने बताया कि जल्‍द ही उनकी पार्टी अन्‍य गठबंधन दलों से चर्चा करेगी। घटक दलों से सलाह करके ही इस बारे में कोई घोषणा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button