विश्व
अफगानिस्तान में यात्री विमान क्रैश, 110 यात्री थे सवार
अफगानिस्तान। सोमवार को एरियाना अफगान एयरलाइंस का यात्री विमान पूर्वी गजनी प्रांत के पास क्रैश हो गया। विमान में 110 यात्री सवार थे। विमान हेरात से दिल्ली भारत उडान भरने वाला था।इस विमान हादसे में मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।