विश्व

नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

काठमांडू : नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद अब विपक्षी नेता शेर बहादुर देउबा नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। ओली ने अपने एक बयान में कहा कि, वो अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

शीर्ष अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए, राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को देउबा को अब कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त करने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय के एक सूत्र ने बताया कि, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि कार्यक्रम के समय की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button