विश्व

गाजा में इजराइल का ताजा हमला…….15 लोगों की मौत 

गाजा । गाजा में इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 15 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
इजराइल द्वारा किया गया ये ताजा हमला उस समय में किया गया है, जब इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका के लिए रवाना हो रहे है। जहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करने वाले है। अपनी यात्रा के दौरान नेतन्याहू अमेरिकी संसद को संबोधित कर हमास के खिलाफ नौ महीने से जारी युद्ध के लिए अपना पक्ष रखने वाले हैं, जबकि संघर्ष विराम वार्ता जारी रहेगी। युद्धग्रस्त गाजा में पोलियो का वायरस सामने आने के बाद स्थिति और भी बदतर हो गई है, क्योंकि क्षेत्र की 23 लाख आबादी के लिए पानी और सफाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं जिसमें अधिकांश विस्थापित हो गए हैं। गाजा में मलजल की जांच करने पर वायरस का पता चला। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि पोलियों के कारण होने वाले लक्षणों के लिए किसी का भी इलाज नहीं किया गया है। वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि सैनिकों को टीका लगाया जाएगा और वह फलस्तीनियों के लिए टीके लाने के लिए संगठनों के साथ काम करेगी। 

Related Articles

Back to top button