राष्ट्रीयविश्व

G7 समिट में मेलोनी से मिले मोदी:दोनों ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया

गर्भपात पर मैक्रों से इटली की PM की हुई बहस

;
G7 समिट के लिए इटली पहुंचे PM मोदी ने आउटरीच समिट से पहले PM मेलोनी से मुलाकात की। – Dainik Bhaskar
G7 समिट के लिए इटली पहुंचे PM मोदी ने आउटरीच समिट से पहले PM मेलोनी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50वें G7 समिट के लिए इटली में हैं। PM ने शुक्रवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को हाथ जोड़कर नमस्ते किया।

इससे पहले PM मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक से भी मिले। रूस-यूक्रेन जंग के बीच सबसे ज्यादा चर्चा मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की है। मुलाकात के दौरान दोनों नेता गले लगे। इसके बाद उनके बीच द्विपक्षीय बैठक हुई।

जंग शुरू होने के बाद यह दूसरा मौका है जब मोदी जेलेंस्की से मिले हैं। इससे पहले पिछले साल दोनों नेताओं ने जापान में G7 समिट में मुलाकात की थी। PM मोदी लगातार 5वीं बार G7 समिट में शामिल हुए हैं। वे देर रात 3:30 बजे इटली पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button