विश्व

तालिबान को धन और सैन्य सहायता दे रहा पाकिस्तान, मदद के लिए आतंकियों को भेज रहा अफगानिस्तान

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में तालिबान हमेशा से ही पाकिस्तान की पहली और एकमात्र पसंद रहा है। आतंकवादी समूह के अफगानिस्तान में हावी होने के साथ ही पाकिस्तान लगातार उनको मदद पहुंचा रहा है। वहीं, विदेश नीति मामलों के विशेषज्ञ के अनुसार पाकिस्तान ने तालिबान को सैन्य सहायता देने से लेकर उनकी मदद के लिए अपने आतंकियों को भी अफगानिस्तान भेजा है।

सेंटर आफ पालिटिकल एंड फारेन अफेयर्स के अध्यक्ष फैबियन बौसार्ट ने टाइम्स आफ इजराइल में लिखा है कि पाकिस्तान के लिए तालिबान हमेशा अफगानिस्तान में उनकी पहली और एकमात्र पसंद रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान के हमले के समय से ही, पाकिस्तानियों ने उन्हें अतंकियों, धन, सैन्य सलाह और सहायता के साथ अपना समर्थन दिया है।

पाकिस्तान को ‘असली दुश्मन’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान और अमेरिका के बीच बातचीत के पीछे होने का नाटक करके पाकिस्तान पश्चिम के साथ धोखे का खेल जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा करने के बाद पाकिस्तान उनके शासन को मान्यता देने वाली पहली सरकार थी।

बौसार्ट ने कहा कि पाकिस्तानियों ने तालिबान को आर्थिक रूप से भी समर्थन दिया। 9/11 के बाद उन्होंने तालिबान को न केवल अपनी सीमा खोलकर उन्हें आश्रय प्रदान करके बचाया, बल्कि उन्हें कुंदुज से एयरलिफ्ट भी किया। पाकिस्तान पर दुनिया भर में तालिबान को पनाह देने का आरोप लगता रहा है।

बता दें कि तालिबान ने रविवार को अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। इससे पहले मंगलवार को तालिबान ने सभी अफगान सरकारी अधिकारियों के लिए आम माफी की घोषणा की थी और उनसे काम पर लौटने का आग्रह किया था, जिसमें शरिया कानून के अनुरूप महिलाएं भी शामिल थीं।

Related Articles

Back to top button