विश्व
पाकिस्तान सेना के आठ अधिकारियों को कोरोना
पाकिस्तान सेना के आठ अधिकारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है। उन्हें अस्पताल में विशेष वार्ड में भर्ती किया गया है। यह जानकारी पाक एजेंसी के हवाले से बताई गई है। अन्य देशों की तरह ही पाकिस्तान भी कोरोनो वायरस को लेकर सर्तकता बरत रहा है फिर हर रोज मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब तक पाकिस्तान 20 मरीज बताए जा रहे है। पाकिस्तान ने कोराना से लडने के लिए भारत की तरफ हाथ बढाया है।
गौरतलब है कि अब तक दुनिया में कोरोना वायरस 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है,और लाखों इसकी प्रभावित है। कोरोना वायरस दुनिया के 126 से अधिक देशों में फैल चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने महामारी घोषित किया है।