विश्व

चीन के विदेश मंत्री 25 से 27 मार्च तक नेपाल के दौरे पर होंगे, दो परियोजनाओं पर कर सकते हैं हस्ताक्षर

काठमांडू। ड्रैगन की सवारी नेपाल आने वाली है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी 25 से 27 मार्च तक नेपाल के दौरे पर होंगे। इस यात्रा में वह नेपाली समकक्ष नारायण खड़का के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘विदेश मंत्री नारायण खड़का के निमंत्रण पर, स्टेट काउंसलर और पीपुल्स रिपब्लिक आफ चाइना के विदेश मंत्री वांग यी 25 से 27 मार्च 2022 तक नेपाल का दौरा कर रहे हैं।’ यात्रा के दौरान वांग राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से भी मुलाकात करेंगे।

चीन के विदेश मंत्री की नेपाल यात्रा

विदेश मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए बयान में बताया गया कि चीन के विदेश मंत्री नारायण खड़का के निमंत्रण पर चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी 25 से 27 मार्च 2022 तक नेपाल की यात्रा पर होंगे। वांग अपनी यात्रा पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ चीन के विदेश मंत्री चीन की बुनियादी ढांचा विकास रणनीति, ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (बीआरआइ) को बढ़ावा देने पर बातचीत कर सकते हैं। द काठमांडू पोस्ट ने बताया कि यह यात्रा बहुत खास होने वाली है, जिसमें वांग यी कम से कम दो परियोजनाओं पर हस्ताक्षर करेंगे।

बयान में यह भी कहा गया है कि वांग यी पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से भी मुलाकात करेंगे।

नेपाल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया

नेपाली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पोस्ट को बताया, ‘हमें चीन से बीआरआई की परियोजना कार्यान्वयन योजना का पाठ पहले ही मिल चुका है।’

आपको बता दें कि नेपाल ने 2017 में बीआरआई समझौते पर हस्ताक्षर किया था। तब इसे नेपाल और चीन के द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में माना जाता था। हालांकि, किसी भी परियोजना ने चीनी बुनियादी ढांचे कार्यक्रम के संबंध में चिंताओं को अभी तक दूर नहीं किया।

Related Articles

Back to top button