विश्व

कोरोना वायरस की गुत्थी तह तक सुलझाने के लिए अमेरिका बेताब, फिर से चीन को जांच में सहयोग को कहा

वाशिंगटन। एक बार फिर से अमेरिका की तरफ से चीन पर नए सिरे से कोरोना वायरस उपत्ति की जांच का दवाब बनाया जा रहा है। दरअसल, लंबे समय से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौर से ही चीन को कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। अब उसी राह पर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन भी हैं। हालांकि, चीन की तरफ से बार-बार यही दावा किया कि वह इस वायरस के प्रसार के लिए वह जिम्मेदार नहीं है। अब ताजा क्रम में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने चीन से कोरोना वायरस की गुत्थी सुलझाने में मदद के लिए सहयोग देने को कहा है।

HBO को दिए इंटरव्यू में बोले विदेश मंत्री- वायरस की गुत्थी सुलझाना बेहद जरूरी

एचबीओ (HBO) पर एक्सियोस के साथ दिए गए साक्षात्कार में विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि चीन कोरोना वायरस की उत्पत्ति की गहराई से जांच में सहयोग करे। मंत्री ने कहा कि इस वायरस की तह तक जाना बेहद जरूरी है, क्योंकि यही एकमात्र तरीका होगा, जिससे हम लोग अगली महामारी को रोकने में सक्षम हो सकते हैं या कम से कम इसे कम करने में सफल हो सकते हैं।

ब्लिंकन बोले- चीन ने नहीं बरती पारदर्शिता

ब्लिंकन ने कहा कि जो बाइडन प्रशासन कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए दृढ़ है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की सूचना के बारे में चीन ने पारदर्शिता नहीं बरती है, जिसकी हमें आवश्यकता है। इसके आधार पर हम लोग चीन को जवाबदेह ठहरा सकते हैं। मंत्री ने बीजिंग से महामारी से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने और अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों के लिए पूर्ण पहुंच की अनुमति देने का आह्वान किया।

गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों से आह्वान किया था कि वह चीन से कोरोना वायरस से हुई क्षति का हर्जाना मांगे। पूर्व राष्ट्रपति ने उत्तरी कैरोलिना में कहा था कि अब समय आ गया है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को जवावदेह ठहराया जाए।

Related Articles

Back to top button