विश्व

पांच बच्चों की मां बुशरा बनीं 65 साल के इमरान खान की तीसरी पत्नी, बच्चों से मांगी थी शादी की इजाजत

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेता इमरान खान की तीसरी शादी की खबरें सरहद पार सुर्खियां बना रही हैं। जनवरी की शुरुआत में एक अखबार ने दावा किया था कि इमरान खान ने नए साल के मौके पर तीसरी बार शादी कर ली है। लेकिन वो खबर महज अटकलबाजी ही निकली क्योंकि बुशरा मानिका और इमरान खान शादी तो 18 फरवरी की रात नौ बजे के करीब हुई। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने इस निकाह की तस्दीक कर दी है। हालांकि तब इमारन खान की पार्टी की तरफ एक बयान ट्वीट किया गया था जिसमें सिर्फ इतना ही स्वीकार किया गया था कि इमरान खान ने बुशरा मानिका नाम की एक महिला को शादी का प्रस्ताव दिया है लेकिन अभी उनका जवाब नहीं आया है। सात जनवरी को जारी इस बयान में पार्टी ने कहा था, “मिस्टर खान ने बुशरा मानिका को शादी का प्रस्ताव दिया है, लेकिन इस पर जवाब देने के लिए उन्होंने वक्त मांगा है। वह अपने परिवार और बच्चों से बात करके इस पर फैसला लेंगी।” कौन हैं बुशरा:- पाकिस्तान में चर्चा है कि आखिर यह बुशरा मानिका कौन हैं जिन पर इमरान खान का दिल आ गया है। पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रैस ट्रिब्यून की मानें तों बुशरा मानिका से इमरान की पहली मुलाकात साल 2015 में लोधरन में एनए-154 सीट के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले हुई थी। अखबार लिखता है कि बुशरा पांच बच्चों की मां हैं और उनकी उम्र 40 साल से ऊपर है। बुशरा के पूर्व पति का नाम खावर फरीद मानिका है और दोनों का हाल ही में तलाक हुआ है। खावर फरीद मानिका पेशे से कस्टम अधिकारी हैं और उनके पिता गुलाम फरीद मानिका संघीय मंत्री रह चुके हैं। अखबार आगे लिखता है कि बुशरा के दो बेटों इब्राहिम और मूसा ने लाहौर के एचिसन कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया और फिलहाल वे विदेश से आगे की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। बुशरा की तीन बेटियां भी हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी मेहरू पंजाब (पाकिस्तान) के सांसद मियां अट्टा मोहम्मद मानिका की बहू हैं।

पहले भी जुड़ चुका है नाम

पाकिस्तान के एक और बड़े अखबार ‘डॉन’ ने मानिका के बारे में लिखा है कि वे वट्टू बिरादरी से ताल्लुख रखती हैं। डॉन अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब मानिका परिवार के साथ इमरान खान का नाम जुड़ा हो। साल 2016 में भी इसी परिवार की एक अन्य महिला के साथ इमरान के शादी करने की खबरें मीडिया में उड़ी थीं। उस समय महिला का नाम मरियम बताया गया था। तब इमरान खान ने खुद सामने आकर इन खबरों को बेबुनियाद बताया था। द न्यूज वेबसाइट ने बताया है कि इमरान बुशरा के पास आध्यात्मिक ज्ञान लेने जाते थे। इमरान खान ने पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी, जिनसे उनके दो बेटे हैं। जेमिमा और इमरान के बीच साल 2004 में तलाक हो गया था। इसके बाद 2014 में इमरान ने टीवी एंकर रेहाम खान से दूसरी शादी की थी। रेहाम खान के माता-पिता पाकिस्तानी हैं और उनका जन्म लीबिया में हुआ है। दोनों की शादी सिर्फ 10 महीने चल पाई थी।

Related Articles

Back to top button