विश्व

सुरंग में मिले 6 इजराइली बंधकों के शव

तेलअवीव। इजराइल ने गाजा के राफा में हमास की सुरंगों से 6 बंधकों के शव बरामद किए हैं। इजराइली सेना आईडीएफ ने बताया कि सैनिकों के वहां पहुंचने से कुछ देर पहले ही हमास ने इन बंधकों को बर्बरता के साथ मार डाला। मारे गए बंधकों में 23 साल का अमेरिकी मूल का इजराइली शख्स हेर्श गोल्डबर्ग भी शामिल है। आईडीएफ ने बताया कि उन्हें इलाके में 6 बंधकों के मौजूद होने की खबर मिली थी। इस वजह से सेना बहुत ही सतर्कता के साथ आगे बढ़ रही थी। उन्हें हमास की एक सुरंग का पता चला। यहां छानबीन के दौरान बंधकों के शव बरामद हुए।

Related Articles

Back to top button