विश्व
केन्या में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 112 हुई
नैरोबी : केन्या में एक महीने से अधिक समय से आई बाढ़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है, जबकि 260,000 लोगों को विस्थापित किया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने केन्या रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रमुख अब्बास गुलेट के हवाले से कहा कि पीड़ितों की तत्काल जरूरतों से निपटने के लिए 47.8 लाख डॉलर से अधिक की जरूरत है. बाढ़ से देश की 47 काउंटीज में से 32 प्रभावित हुई हैं और 48,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए. 42 स्वास्थ्य केंद्र और 29 स्कूल आंशिक रूप से जलमग्न हो गए हैं. दूसरी तरफ, बाढ़ से लगभग 88 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली फसलें नष्ट हो गई हैं. गुलेट ने सरकार से बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया है.