मध्य प्रदेशराजनीतिकराष्ट्रीयविश्व

भोपाल में जर्मन कंपनी लगाएगी उद्योग

भोपाल में जर्मन कंपनी 100 करोड़ से लगाएगी उद्योग:उद्योगपतियों से जर्मनी में मीटिंग के बाद अलॉट की जमीन; सतपुड़ा क्षेत्र में जीवाश्मों पर शोध के लिए हुआ एमओयू

भोपाल
जर्मनी में उद्योगपतियों से चर्चा करते मुख्यमंत्री।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने जर्मनी में निवेशकों से मुलाकात की। इसके बाद एसीईडीएस लिमिटेड को भोपाल में जमीन आवंटित भी कर दी। सीएम ने कहा यह फैसला मध्यप्रदेश को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर एक नए केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।दरअसल, भोपाल के अचारपुरा में जर्मन कंपनी एसीईडीएस लिमिटेड को 27,200 वर्गमीटर (6.72 एकड़) जमीन आवंटित की गई है। इस समझौते के तहत कंपनी ने भोपाल में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रस्ताव दिया है।

इस कंपनी का उद्योग लगने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। इस उद्योग की स्थापना से एक्स-रे मशीन निर्माण एवं अन्य उपकरण, सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट सहित नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा।

सतपुड़ा क्षेत्र में जीवाश्मों पर शोध के लिए हुआ एमओयू

वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टटगार्ट स्थित स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री का अवलोकन किया। उनके म्यूजियम पहुंचने पर प्रो. डॉ. लार्स क्रागमेन और उनकी टीम ने स्वागत किया। मध्यप्रदेश सरकार और जर्मनी के शोधकर्ताओं के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है।

Related Articles

Back to top button