काशी में देव दिवाली, 25 लाख दिए
वाराणसी में देव दिवाली मनाई जा रही है। मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट पर पहला दीया जलाया। इससे पहले उन्होंने नमो घाट का लोकार्पण किया। उप राष्ट्रपति ने योगी से पूछा, क्या नमो घाट दुनिया का सबसे बड़ा है? योगी ने कहा- दुनिया में और कहीं घाट है ही नहीं। जवाब सुनकर धनखड़ हंसने लगे।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी दीप जलाए। सेना के तीनों विंग ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। काशी में मां गंगा किनारे 84
घाटों और 700 मंदिरों में 25 लाख दीये जगमगा रहे हैं। आतिशबाजी से आसमान रंगा नजर आया।
मां गंगा की महाआरती हो रही है। आरती स्थल दशाश्वमेध और अस्सी घाट पर टूरिस्ट की भीड़ है। देव दीपावली देखने इंडोनेशिया, वियतनाम और फ्रांस समेत 40 देशों के मेहमान आए हैं। अनुमान के मुताबिक, दुनियाभर से 15 लाख लोग काशी पहुंचे हैं। लोग इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं।