मुख्य समाचार

फखर जमां को डेट करने की खबरों पर जरीन खान ने दिया ये रिऐक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का नाम इन दिनों पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर फखर जमां के साथ जोड़ा जा रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि जरीन और फखर डेट कर रहे हैं और पिछले कुछ समय में दोनों नजदीक आए हैं। जरीन खान ने इन खबरों को बकवास करार दिया है। सोशल मीडिया पर जरीन ने इन रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए ‘Bu**Sh**’ लिखा।

हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक फखर जमां ने कुछ भी नहीं कहा है। जमां इन दिनों दुबई में हैं। हाल ही में फखर ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे किए थे, इसके अलावा वो वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। जरीन खान ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म के साथ डेब्यू किया था। दोनों ने ‘वीर’ में साथ काम किया था।

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। फिलहाल जरीन खान ने अपने ट्वीट के साथ सबकी बोलती बंद कर दी है।

Related Articles

Back to top button