मुख्य समाचार

होमगॉर्ड्स के वेतन को लेकर योगी सरकार ने किया बड़ा फैसला, विभाग को दिया बजट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के होमगार्ड जवानों को बड़ी सौगात दी है। अब इन जवानों को वेतन भत्ते के लिए अधिक लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब राज्य के 34 हजार होमगार्ड जवानों को अब उनके ही विभाग से सैलरी जारी की जाएगी। इसके पहले इन होमगार्डों को गृहविभाग से वेतन जारी किया जाता था। राज्य की योगी सरकार ने पहली बार बड़ा कदम उठाते हुए होमगार्ड विभाग को अलग से 1075 करोड़ रुपये बजट में दिए हैं।

यूपी में इस नई व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद अब 34 हजार होम गार्डों को भी वक़्त पर वेतन मिल सकेगा। होमगार्ड और कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी है कि अभी राज्य में 25 हजार होमगार्ड जवान गृह विभाग और 8996 होमगार्ड डायल 112 पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन जवानों के वेतन के लिए भी 320 करोड़ रूपये यानि कुल 1075 करोड़ रूपया मिला है। योगी सरकार के इस बजट का आवंटन किए जाने के बाद होमगार्डों के सैलरी का भुगतान में बहुत आसानी होगी।

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया है कि इसके पहले होमगार्डों को गृह विभाग से वेतन मिलने में बहुत देरी हो जाया करती थी। वेतन देरी से मिलने के कारण उन्हें अपने जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। यूपी सरकार के इस फैसले के बाद अब इन जवानों की ड्यूटी भत्ते का वक़्त पर भुगतान हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button