मुख्य समाचारराष्ट्रीय

महिला तहसीलदार को कार्यालय में घुसकर जिंदा जलाया

ब्रेकिंग न्यूज । तेलंगाना में रंगारेड्डी जिले में एक महिला तहसीलदार को उनके कार्यालय में घुसकर आग लगा दी गई । महिला तहसीलदार की आग से झूलसने के कारण मौत हो गई। तहसीलदार को बचाने के प्रयास में एक आदमी भी झुलस गया जिसे उपचार के अस्पताल में भर्ती किया है। मौके से आरोपी फरार हो गए है। पुलिस ने उनकी तालाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को तहसील कार्यालय में एक आदमी बिना अनुमति के तहसीलदार विजया के कक्ष में घुसा और उसने तहसीलदार विजया पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वहां मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग लगाना वाला आदमी फरार हो गया। तहसीलदार विजया कुछ ही देर में आग से गंभीर रूप से झुलस गई जिससे उनकी मौत हो गई। तहसीलदार विजया के शरीर पर लगी आग को बुझाने के प्रयास में एक आदमी भी गंभीर रूप से झुलस गया है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की है। अभी यह जानकारी नहीं है कि आरोपी ने हसीलदार विजया पर पेट्रोल डालकर आग क्यों लगाई है।

Related Articles

Back to top button