मुख्य समाचारविश्व

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज गिरफ्तार

लंदन। विकीलीक्‍स संस्थापक जूलियन असांज को ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार किया है,उन्हें उस वक्त पुलिस ने गिरफ्तार जब वे इक्‍वाडोर के दूतावास में मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार विकीलीक्‍स संस्थापक जूलियन असांज कानूनी मामले में बीते समय से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे,उन्होंने साल 2012 से लंदन स्थित इक्‍वाडोर के दूतावास अपने रहने की जगह बना ली थी,लेकिन गुरूवार को इक्‍वाडोर के दूतावास ने पुलिस को बताया कि इक्‍वाडोर सरकार ने जूलियन असांज को दिया संरक्षण वापस ले लिया है। यह सूचना मिलने के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्विस के अधिकारियों ने इक्‍वाडोर के दूतावास पहुंचकर विकीलीक्‍स के संस्थापक जूलियन असांज को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि विकीलीक्‍स के संस्थापक जूलियन असांज ने यौन उत्‍पीड़न के मामले में स्‍वीडन प्रत्‍यर्पित होने से बचने के लिए इक्‍वाडोर के दूतावास में रहने की जगह मांगी थी। इक्‍वाडोर सरकार ने उन्हें संरक्षण दिया था। जिसकी वजह से पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही थी। हलांकि यौन उत्‍पीड़न का ममला वापस ले लिया गया है फिर भी जूलियन असांज लगता है कि उसे अमेरिका में विभिन्‍न गोपनीय सूचनाओं के खुलासे को लेकर वहां प्रत्‍यर्पित किया जा सकता है, जहां संघीय जांच एजेंसी विकिलीक्‍स की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि विकीलीक्‍स के संस्थापक जूलियन असांज कई ऐसे खुलासे किए जिससे कई देशों की सरकार हिल गई और राजनेताओं की कुर्सी चली गई।

Related Articles

Back to top button