मुख्य समाचार

मंत्री आरिफ अकील ने क्यों कहा? रघुकुल रीत सदा चल आई, प्राण जाई पर वचन न जाई..

मध्यप्रदेश। कमलनाथ सरकार में केबिनेट मंत्री व सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि सरकार ने वचन पत्र में जो वादे किए हैं, उन्हें हम पूरा करेंगे। मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि हम जानते हैं रघुकुल रीत सदा चल आई, प्राण जाई पर वचन न जाई। दरअसल में मंत्री आरिफ अकील सीहोर जिले के बिलकिसगंज में निर्मित गौशाला के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सरकार द्वारा वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा किए जाने की बात कही। मंत्री अकील ने कहा कि हमारी सरकार ऐसी है कि प्राण चले जाएंगे, लेकिन हमारे वचन नहीं जाएंगे और ये बात बार—बार दोहराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं और कोई मुख्यमंत्री होता तो बहाना बनाता और ये कहता कि पैसे तो है नहीं कर्जा माफ कैसे करें?, पैसे तो हैं नहीं छह सौ रूपए पेंसन कैसे करें?, पैसे तो है नहीं इक्यावन हजार शादी के कैसे दें?। मंत्री अकील ने कहा कि जिनकी शादियां हुई हैं जिनको शाटिफिकेट दे दिया है उनको निश्चित ही पैसे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अब नया बजट आने वाला है जो कसर है वह उसमें पूरी कर देंगे। मंत्री श्री अकील ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा 107.26 लाख रूपए लागत से निर्मित ग्राम उलझावन में मुख्यमंत्री नलजल योजना का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक करण सिंह वर्मा, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button