मुख्य समाचारराष्ट्रीय

कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता … ऐसा क्यों कहा स्मृति इरानी ने

 

अमेठी लोकसभा सभा से अब सांसद स्मृमि इरानी ने अपने फेसबुक पेज पर कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता..शेर की पहली लाइन लिखी है। उनका यह लिखना आज जायज भी है। उन्होंने कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट से हारा दिया है।

लोकसभा चुनाव 2019 में कई रिकार्ड टूटे ओर बने है। जिसमें एक मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने भी बनाया है। उन्होंने कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट से पराजित किया है। राहुल ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि स्मृति इरानी को बधाई वे चुनाव जीती है वे अब अमेठी की प्यार से देखभाल करें। बीजेपी से उम्मीदवार स्मृति इरानी ने अमेठी से दूसरी बार चुनाव लडा और विजय हासिल की है। उनका नाम निश्चित ही इतहास में दर्ज हो गया है।

स्मृति ईरानी ने फेसबुक पेज पर एक ओर पोस्ट की है जिसकी भी खुब चर्चा है, उन्होंने लिखा है।…
TsuNAMO TsunAMI
NaMo 2.0
Dhanyawad Bharat #VijayiBharat

यह दोनों ही पोस्ट फेसबुक पर शेयर हो रही है। स्मृति ईरानी ने फिर एक बार मोदी सरकार बनाने पर बीजेपी कार्यकताओं को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button