मुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव 2019 बुधवार को नेताओं ने क्या कहा?…पढें..

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर नेताओं की रैलियां हो रही है। एक दुसरे पर आरोप लग रहे है, वहीं अलग अलग नाम भी लिए जा रहे है। कटाक्ष भी जमकर चल रहे है। बुधवार 24 अप्रैल को भी कई नेताओं की रैली,सभाएं हुई। इनमें किसने क्या कहा और ट्वीट किया..यहा पढें…

बेगुसराय में बीजेपी की रैली में अध्यक्ष अमित शाह ने बिना नाम लिए सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार को नमुना कहा,उन्होंने कहा कि टुकडें टुकडें गैंग को हारा कर दिल्ली वापस भेजा जाए। अमित शाह ने कन्हैया कुमार द्वारा सोशल मिडिया पर पूछे गए सवालों के जबाव नहीं दिए।

मनोज तिवारी ने अपने पूरे ट्वीट में लिखा,अरविंद केजरीवाल टुकड़े टुकड़े गैंग के प्रचार के लिए तैयार, देश के गद्दारों का समर्थन करने के लिए बेकरार,परंतु दिल्ली में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार और नामांकन में आने से इनकार, क्या आम आदमी पार्टी हो गयी है बेकार? कुछ तो बताओ बरखुरदार. सर्वे में जमानत जब्त है।

मप्र के जबलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने आंतकवाद पर अपना अलग ही राग अलापा है उन्होंने कहा आतंकवाद को त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतीक है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। उनके वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी शेयर किया है। हलांकि राकेश सिंह ने इस तरह का बोलने का कोई मंशा नहीं थी लेकिन मुंह से बात निकल गई।

मप्र में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और खण्डवा से सांसद नंदकुमार चौहान का बयान वाला विडियो भी खूब वायरल हो रहा है,इस विडियो में उन्होंने कहा कि उप्र में ऐसी भी महिलाएं है जो एक साल में 52 बच्चें पैदा करती है और हर स्पताह करती है।

मप्र के सीधी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे अर्जन सिंह के पुत्र अजय राहुल सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार रीती पाठक को माल कहा..ऐसा विडियो भी सोशल मिडिया पर जमकर चल रहा है।

Related Articles

Back to top button