मुख्य समाचार

टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी के फैसले का विराट ने ऐसे किया बचाव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को खेला गया वनडे मैच रोमांच की हद तक पहुंचा। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला गया और टाई पर खत्म हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 321 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज ने भी निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर इतने ही रन बना डाले और मैच टाई पर खत्म हो गया। मैच के बाद विराट ने दोनों टीमों की जमकर तारीफ की।

विराट ने मैच के बाद कहा, ‘ये बहुत शानदार क्रिकेट मैच था, इसका हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा। फुल हाउस मैच और इसका क्रेडिट वेस्टइंडीज को भी जाता है। उन्होंने बड़ा जिगर दिखाया, खासकर दूसरी पारी में। तीन विकेट गिरने के बाद जिस तरह से शिमरॉन हेटमेयर और शाई होप के बीच साझेदारी हुई वो शानदार थी। जिस तरह से दोनों टीमें खेलीं उस तरह से ये बेस्ट रिजल्ट था। मुझे अपनी पारी पर गर्व है। हमने मैच से पहले ही बात की थी इतनी ह्यूमिड में हम पहले बल्लेबाजी करें

इसलिए लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘चैम्पियंस ट्रॉफी और आईसीसी वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट्स को देखते हुए हमने ऐसा किया। हमें पहले बल्लेबाजी भी करनी पड़ सकती है और हमें जो मिले उसे अपनाना चाहिए। पिच पहली और दूसरी पारी में बहुत अलग थी। हम 275-280 का टारगेट सोच कर चल रहे थे, लेकिन आखिरी के ओवरों में मैंने तेज पारी खेली और टीम को इसका फायदा मिला। हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया और भाग्यशाली रहे कि ये ड्रॉ रहा।’

Related Articles

Back to top button