मुख्य समाचार

मध्यप्रदेश के इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल: मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि प्रदेश में अब धीरे-धीरे मानसून कमजोर पड़ता जा रहा है, लेकिन बुधवार को सीहोर, रायसेन, विदिशा समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि 1 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में फिर से नया सिस्टम बन रहा है जिसके बाद मानसून के लौटने की संभावना है. हालांकि कई जिलों में मानसून के कमजोर पड़ने से बारिश का दौर थम गया है. वहीं पूर्वी मध्यप्रेदश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई.पढ़ें: जूतों के जंजाल में शिव’राज’ पर सवाल, आदिवासियों के आरोपों पर कांग्रेस ने मचाया बवाल

गुना, अशोक नगर, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, सागर, दमोह, धार, खंडवा, बुरहानपुर, आलीराजपुर और खरगोन में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं ग्वालियर, उज्जैन, शाजापुर, विदिशा, सागर, रायसेन और सीहोर में भी बौछारें पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल में अब भी बादलों का डेरा है और मौसम फिलहाल सुहावना है. राजधानी का अधिकत तापमान 26 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

Related Articles

Back to top button