मुख्य समाचार

पहली सालगिरह पर विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को दिया ऐसा GIFT,पूरा देश कर रहा है गर्व

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की आज पहली सालगिरह है। टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा होने से विराट कोहली वहां पहले से ही मौजूद थे और अनुष्का भी वहां पहुंच गई हैं। एडिलेड टेस्ट के दौरान अनुष्का भी स्टेडियम पर मैजूद थीं।

स्पेशल है सालगिरह का तोहफा

शादी की पहली सालगिरह पर दोनों क्या स्पेशल करेंगे ये तो नहीं पता, लेकिन हां सालगिरह से पहले ही विराट ने जो तोहफा दिया है वो बहुत ही स्पेशल है। दरअसल, शादी की सालहिरह से एक दिन पहले ही एडिलेड में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। अनुष्का भी इस जीत से बहुत खुश होंगी और इसे सालगिरह पर विराट का तोहफा कह सकते हैं।

टीम इंडिया हो सकती है पार्टी में शामिल

शादी की पहली सालगिरह पर विराट और अनुष्का ऑस्ट्रेलिया में अपना क्वालिटी टाइम तो स्पेंड कर ही रहे हैं, लेकिन शायद दोनों टीम इंडिया को भी पार्टी में इन्वाइट कर सकते हैं। बता दें कि शादी की सालगिरह के बाद अनुष्का वापस लौट आएंगी और अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन में लग जाएंगी। एक वेबसाइट के मुताबिक, ‘अनुष्का ने इस सेलिब्रेशन की तैयारी पहले से कर ली थी और इसके बारे में ‘जीरो’ की टीम को पहले ही बता दिया था।’

Related Articles

Back to top button