मुख्य समाचार

पीलीभीत टाईगर रिजर्व में ग्रामीणों ने बघिन को घेर कर लाठियों से पीट -पीट कर मार डाला

उत्तरप्रदेश। प्रदेश के पीलीभीत टाईगर रिजर्व में ग्रामीणों ने एक बघिन की लाठियो से पीट पीट कर हत्या कर दी। वनविभाग के कर्मचारी भी इस हत्या में शामिल होने के आरोप से घिर गए है। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों पर कार्रवाही करने के आदेश दिए है।

जानकारी के अनुसार पीलीभीत टाईगर रिजर्व की दियोरिया रेंज के पास मटेना कालोनी में बघिन ने गांव वालों पर हमला कर दिया था, जिसमें 9 ग्रामीण घायल हो गए थे। बाद में गुस्ससाए ग्रामीणों ने बघिन को घेर कर लाठियों से पीट पीट कर अधमारा कर कर दिया। गंभीर रूप से घायल बघिन जंगल मे रात भर एक जगह ही पडी रही और सुबह उसकी मौत हो गई । वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बघिन का शव बरामद कर पीएम के भेजा। इस खबर के फैलते है लिा प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हुए है। जिला प्रशासन वनविभाग को ग्रामीणों पर कार्रवाही करने के आदेश दिए है। इस वारदात से सबंधित एक विडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें ग्रामीण लाठियों के साथ दिखाई दे रहे है।

Related Articles

Back to top button