मुख्य समाचार
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ़ उत्तरप्रदेश सरकार सुप्रीमकोर्ट पहुंची, सुनवाई गुरूवार को
उत्तरप्रदेश। सीएए विरोधी दंगों के आरोपियों के पोस्टर हटाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ़ उत्तरप्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची गई है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दयार की है। सुप्रीम कोर्ट यूपी सरकार की याचिका पर गुरूवर को सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि सीएए के विरेाध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा, दंगों हुआ नुकसान की भरपाई के लिए यूपी सराकर ने आरोपियों की पहचान उनके फोटो को एक पोस्टर पर प्रकाशित किए है। कुछ लोग सरकार के इस कदम के खिलाफ हाईकोर्ट गए थे, कोर्ट ने सरकार से पोस्टर हटाने के आदेश दिए है। यूपी सरकार हाईकोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ ही सुप्रीमकोर्ट में गई है।