फेसबुक और ट्विटर से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खफा
— सोशल मिडिया समिट में शामिल होने नहीं बुलाया
फेसबुक और ट्विटर से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खफा हैं,इतने खफा है कि 11 जुलाई को हाने वाली सोशल मिडिया समिट में इन दानों को बुलाया ही नहीं है। इस तरह का कदम डोनाल्ड ट्रंप ही उठा सकते है क्यों कि मौजूदा दौर में सोशल मिडिया में फेसबुक और ट्विटर के बिना इस प्लेटफार्म की कल्पना नहीं की जा सकती है।
जानकारी के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीतें लंबें समय से फेसबुक और ट्विटर कंपनियों से खफा है। दोनों प्लेटफॉर्म्स पर रिपब्लिकन की बातों को सही तारीकों से पेश नहीं किया जाता है। इसके अलावा भी एक बडी वजह है,टंप के खफा होने की, वह यह कि उनके ट्विटर एकांउट पर लगातार फॉलोवर कम हो रहे हैं उन्होंने इसकी शिकायत ट्विटर सीईओ जैक डोर्से से की थी,लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
अब 11 जुलाई को आयोजित समिट में सोशल मीडिया क्षेत्र के माहौल और चुनौतियों पर चर्चा होगी। यह बात तो साफ है कि इस समिट में ट्विटर और फेसबुक को नहीं बुलाया जा रहा है,लेकिन उन कंपनियों के नाम अभी सर्वजानिक नहीं किए गए जिन्हें इस समिट में बुलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के उन नेताओं में शुमर है जिनके ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलोवर है। उनके फॉलोवरों की संख्या इसम समय 61.8 मिलियन है जबकि भारतीय प्रधानमंत्री के ट्विटर फॉलोवरों 48.5 मिलियन है।