मुख्य समाचारविश्व
इरान में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला

इरान में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला किया है। इराक ने बगदाद में अमेरिकी दूतावास के भीतर रॉकेट दाग कर यह एलान कर दिया कि वो चुप नही बैठने वाला है। इरान के हमले के बाद अमेरिकी हैलीकॉप्टर भी आसमान में उडान भर रहे है। इरान द्वारा किए हमले में कितने लोगों की जान गई या घायल हुए इसका अधिकारिक आकांडा जारी नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरान के टॉप कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। सुलेमानी के बाद ही इरान ने बदला लेने की बात कही थी। कुछ समय बाद ही इरान ने बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला किया है। यह भी बताया जा रहा है कि इरान ने मस्जिद पर लाल झंडा लगाकर लडाई का एलान किया है।