मुख्य समाचार
केन्द्रीय मंत्री ने केरल के सीएम को किम जोंग उन जैसा बताया
तिरुवनंतपुरम। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की तुलना उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन से करते हुए कहा कि वह दोनों एक ही जैसे दिखते हैं और उनका व्यवहार भी एक ही जैसा है।
सिंह का यह बयान विजयन के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने किम जोंग-उन की प्रशंसा यह कहते हुए की थी कि किम ने वामपंथ शासित देश चीन से भी अच्छे तरीके से साम्राज्यवादी अमेरिका को कड़ी टक्कर दी है।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “ केरल सरकार के मुख्यमंत्री किम जोंग की तरह दिखते हैं, उनकी तरह कार्य और व्यवहार करते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार राज्य में उन लोगों का दमन कर रही है जो उसके खिलाफ आवाज उठाते हैं।