मुख्य समाचार

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन, PM ने जताया शोक, झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. अनंत कुमार कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने 59 साल की उम्र में बेंगलुरु में अंतिम सांस ली. अनंत कुमार कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ से सांसद थे.वह केंद्र सरकार में संसदीय कार्यमंत्री थे.

उन्होंने आज(सोमवार) 1 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली. अनंत कुमार के पार्थिव शरीर को सुबह 9 बजे के बाद बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर रखा जाएगा, जहां पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे पाएंगे. उनके निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश में राष्ट्रध्वज आधा झुकाने का निर्देश दिया है. इसी के मुताबिक राष्ट्रीय शोक भी मनाया जाएगा.

अनंत कुमार के निधन पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘अनंत कुमार का निधन देश के सार्वजनिक जीवन में बहुत बड़ी क्षति है, खासकर कर्नाटक के लोगों के लिए. उनके परिवार, सहयोगी और अनंत शुभेच्छुओं को मेरी सांत्वना.’

अनंत कुमार के निधन पर शोक जताते हुए उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘वे कुछ समय से बीमार थे लेकिन ऐसा होगा यह नहीं सोचा था. हमें लग रहा था कि वे जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे और लोगों की सेवा पुनः शुरू करेंगे. मैं उनकी पत्नी और बच्चों को तहे दिल से सांत्वना प्रेषित करता हूं.’

पीएम मोदी ने ट्वीट कर अनंत कुमार के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि अहम सहयोगी और दोस्त के निधन से दुखी हूं. अनंत कुमार के परिवार और समर्थकों के लिए संवेदनाएं. उन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत किया.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, अपने अति वरिष्ठ सहयोगी और मित्र के असामयिक निधन से दुखी और सदमे में हूं. वे एक मंझे हुए सांसद थे जिन्होंने अपनी पूरी काबिलियत से देश की भरपूर सेवा की. लोक कल्याण के लिए उनके जुनून और समर्पण की जितनी तारीफ की जाए, कम है. दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों के साथ हूं.

अनंत कुमार के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘अनंत कुमार जी के निधन से मैं दुखी हूं. उनके परिजनों और मित्रों को मेरी सांत्वना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति.’

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शोक जताते हुए कहा, ‘अनंत कुमार जी का निधन देश और मेरे व्यक्तिगत जीवन के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वे हमलोगों के अनन्य मित्र और महान मार्गदर्शक थे. हाल में बीते कर्नाटक चुनाव में हमलोगों ने एकसाथ काम किया था. उनका अचानक जाना सबके लिए सदमा है. बेंगलुरु में उनकी अंतिम यात्रा में हमलोग शामिल होंगे.’

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘अनंत कुमार जी के निधन से आहत हूं. वे पूरी पार्टी के लिए आदरणीय और मार्गदर्शक थे. शोक संतप्त परिजनों को मेरी सांत्वना है.’

अनंत कुमार के निधन पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘अनंत जी के निधन से बीजेपी और देश की राजनीति में ऐसा सूनापन पैदा हुआ है जिसे भर पाना मुश्किल है. भगवान उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता दे. उनके परिजनों को मेरी सांत्वना.’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दुख जताते हुए कहा, ‘मैंने अपना परम मित्र खो दिया. वे आदर्शों वाले राजनेता थे जिन्होंने एक सांसद और मंत्री के तौर पर देश को बहुत कुछ दिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों और सगे-संबंधियों को दुख सहने की क्षमता दे.’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘अनंत कुमार जी मेहनती राजनेता और प्रशंसित सामाजिक कार्यकर्ता थे. कर्नाटक की राजनीति में उनका बड़ा योगदान रहा है. अपने अच्छे कार्यों के लिए वे अक्सर याद किए जाते रहेंगे. उनका निधन अचंभित करने वाला है.’

बता दें कि अनंत कुमार पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे. बेंगलूरु साउथ से लगातार 6 बार जीत हासिल करने वाले अनंत कुमार को फेफड़ों का कैंसर था. उनका इलाज लंदन और न्यू यॉर्क में भी हुआ था.

अनंत कुमार के निधन पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह जानकर बहुत दुख हुआ अनंत कुमार अब हमारे बीच नहीं है. उन्होंने पूरे जीवन बीजेपी की सेवा की. बेंगलुरु हमेशा उनके दिल और दिमाग में था.

Related Articles

Back to top button