मुख्य समाचारराष्ट्रीय

उद्धव बोले हम बताएंगे शिवेसना क्या चीच,शरद बोले 162 से ज्यादा होंगे विधायक

महाराष्ट्र। मुबंई की ग्रेंड हयात होटल में शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस ने अपनी शक्ति का परिक्षण किया है। तीनों दल के 162 विधायकों की परेड के बाद एनसीपी नेता शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संबोधित किया।  एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि हम पांच साल साल नहीं पचास साल के लिए आए है। बहुमत सबित करने वाले दिन 162 से भी अधिक विधायक साथ ले आउंगा। शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ने सभी को गमराह किया है। उन पर कार्रवाही की जा रही है। एनसीपी समय पर व्हिप जारी करेगी,व्हिप का पालन न करने वालों पर ठोस कार्रवाही होगी। उन्होंने य​ह भी कहा कि कर्नाटक,गोवा,मणिपुर नहीं है..यह महाराष्ट्र है। केंद्र सरकार अपनी ताकत का गलत उपयोग कर रही है। शिवसेना प्रमुख अब हम बताएंगे कि शिवसेना क्या चीज है। आज हमारी संख्या इतनी हो गई है कि एक फोटो में नहीं आ रहे है। सभी एकजुट है। हमारे पास 162 विधायक है,यह संख्या सभी ने देख ली है।

Related Articles

Back to top button