मुख्य समाचार

पच्चीस लोगों की जान जाने के बाद खुली कलई

दो महीने पहले ही हुआ था निर्माण

उत्तरप्रदेश; उत्तर प्रदेश में हमेशा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की बात कहती रहती है, और योगी सरकार की गुणगान करती है, पर गाजियाबाद में हुई घटना के बाद इसकी कलई खुल गई है; गौर तलब है कि रविवार को गाजियाबाद के मुरादनगर में अंत्येष्टि स्थल की छत रविवार को गिरने के चलते अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 के करीब लोग घायल है;
उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने मंडलायुक्त मेरठ और एडीजी मेरठ जोन से घटना के बारे में रिपोर्ट तलब की है। प्राथमिक जांच में निर्माण में बेहद घटिया सामग्री के इस्तेमाल की बात सामने आई है। नगर पालिका ने दो माह पहले ही इसका निर्माण कराया था। इस घटिया निर्माण ने 25 लोगों की जान ले ली है;

Related Articles

Back to top button