मुख्य समाचार

सिंहदेव के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, कहा- धान का बोनस एक ड्रामा है

रायपुर: सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. अनुपूरक बजट पर कांग्रेस के विधायकों को आपत्ति है. ऐसे में बुधावर को कांग्रेस विधायक विधानसभा में हंगामा कर सकते हैं.

टीएस सिंहदेव ने कहा कि अनुपूरक बजट की कोई जरूरत नहीं है. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कैग ने अनुपूरक बजट की आवश्यकता को नकार दिया था. इसके बावजूद भी रमन सरकार ने बेवजह यह विशेष सत्र बुलाया है.

सिंहदेव ने कहा कि धन का बोनस एक ड्रामा है. जागरूक मतदाता सब समझते हैं कि प्रजातांत्रिक परंपराओं के साथ सरकार केवल खिलवाड़ कर रही है.

रमन सरकार ने ये किया था ऐलान
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक नवंबर से शुरू हो रही धान खरीदी के दौरान किसानों को धान के समर्थन मूल्य के साथ-साथ प्रति क्विंटल 300 रुपये का बोनस देने का निर्णय लिया गया. इस बार किसानों को धान पर लगभग 2400 करोड़ रुपए का बोनस मिलेगा. इस खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के लिए केंद्र सरकार की ओर से ए-ग्रेड धान पर 1770 रुपये और कॉमन धान पर 1750 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है. राज्य सरकार की ओर से 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने पर किसानों को प्रति क्विंटल 2070 रुपये और 2050 रुपये प्राप्त होंगे. इस प्रकार उन्हें प्रति क्विंटल 2000 रुपये से ज्यादा राशि मिलेगी. इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है.

Related Articles

Back to top button