मुख्य समाचार

टी एस सिंहदेव का बड़ा बयान- ‘मैं खुद मुख्यमंत्री बनने की कतार में हूं’

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और अंबिकापुर से विधायक टी एस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर बड़ा बयान दिया है। सिंहदेव ने कहा कि, ‘मैं खुद मुख्यमंत्री बनने की कतार में हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं हर संभव प्रयास में हूं कि मौजूदा मुख्यमंत्री हारें और मेरा नंबर आये।’

सिंहदेव के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई है। आमतौर पर नेता विपक्ष सिंहदेव इस तरह की बयानबाजी नहीं करते हैं। इसलिए उनके अचानक आए इस बयान ने राजनीति के गलियारों को भरी गर्मी में और गर्मा दिया है। वैसे नेता विपक्ष ‘रमन के गोठ’ कार्यक्रम की तरह ‘छत्तीसगढ़ की बात, बाबा के साथ’ भी शुरू करने जा रहे हैं। इसे लेकर भी कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं।

सिंहदेव ने सीएम रमन सिंह के बयान पर पलटवार भी किया है। बीते दिनों सरगुजा के ग्राम बटवाहि में आए मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान दिया था की “नेता प्रतिपक्ष जो मांगते हैं उसे मुख्यमंत्री पूरा करते हैं साथ ही 2018 में भी वे सिंहदेव के विश्वास पर खरा उतरेंगे”। रमन सिंह के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार किया है साथ ही कहा है कि मौजूदा सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर खराब काम किया है।

Related Articles

Back to top button