मुख्य समाचार
आदिवासी नेता और समाजिक कार्यकर्ता डॉ. अभय खाखा का निधन

भारत समन्वय मंच के संयोजक डॉ.अभय खाखा का शनिवार को ह्रदयघात से दुखद निधन हो गया। उनके अचानक ने सभी स्तब्ध है। उनका जाना सभी वर्गो के लिए बहुत बड़ी क्षति है। डॉ.अभय खाखा शोषित बंचित वर्गों की एक मजबूत आवाज थे,आदिवासियों के प्रत्येक मुद्दों पर वो लंबे समय से संघर्षरत थे।