मुख्य समाचार
TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन 13 जुलाई को क्या हुआ था?
- Today History (Today’s History) 13 JULY
13 जुलाई 1878 को बर्लिन की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।
13 जुलाई 1892 को प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायिका और ‘पद्मभूषण’ से सम्मानित केसरबाई केरकर का जन्म हुआ।
13 जुलाई 1939 को भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक प्रकाश मेहरा का जन्म हुआ
13 जुलाई 1977 को ओगाडेन युद्ध शुरू हुआ।यह युद्ध सोमालिया और इथोपिया के बीच हुआ था। युद्ध 15 मार्च 1978 तक चला था।
13 जुलाई 2011 को महिला फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में जापान ने स्वीडन को हराकर और यूनाइटेड स्टेट्स ने फ्रांस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।फाइनल मैच 17 जुलाई को फ्रैंकफर्ट में खेला गया था।
13 जुलाई 2011 को भारत के मुंबई शहर में हुए तीन बम धमाकों से 26 लोगों की मौत हो गई और 130 से ज्यादा घायल हो गए थे।
13 जुलाई 2014 को पुरुष फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में जर्मनी ने अर्जेंटीना को हराकर फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम दर्ज किया था। यह मैच जर्मनी 1-0 से जीती थी।
13 मई 2016 को थेरेसा मैरी ने यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्य काल शुरू किया था।