मुख्य समाचारराष्ट्रीय

TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन क्या हुआ था?

  •  Today History (Today’s History) 24-JUNE

 

 

4 जून 1564 को  रानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हो गई थी।

24 जून 1812 को फ्रांस के तानाशाह नेपोलियन बोनापार्ट ने साढ़े तीन लाख की सेना के साथ रूस पर आक्रमण आरंभ किया ।

24 जून 1904 को अमेरिकी गायक, अभिनेता और हास्‍य कलाकार फिल हैरिस का जन्‍म हुआ था। हैरिस ने द जंगल बुक के बल्‍लू और रॉबिन हुड के लिटिल जॉन को आवाज दी थी।

24 जून 2006 को फिलीपीन्स में मौत की सजा को खत्‍म कर दिया गया।

24 जून 2010 को विंबलडन का ही नहीं व्यावसायिक टेनिस के इतिहास का सबसे लंबा मैच खत्म हुआ था। मैच कुल 11 घंटे और 5 मिनट तक चला था। अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोला मायू के बीच यह ऐतिहासिक मैच हुआ था।

Related Articles

Back to top button