मुख्य समाचार
TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन क्या हुआ था?
- Today History (आज का इतिहास) 25-May
25 मई 1831को प्रसिद्ध उर्दू शायर दाग़ देहलवी का जन्म हुआ।
25 मई 1886 को भारत के प्रसिद्ध वकील, शिक्षाविद और क्रांतिकारी रास बिहारी बोस का जन्म हुआ।
25 मई 1899 को बंगाली कवि ‘पद्मभूषण’ से सम्मानित काजी नज़रुल इस्लाम का जन्म हुआ।
25 मई 1966 को अमेरिका द्वारा ‘एक्सप्लोरर 32’ जिसे वायुमंडल एक्सप्लोरर बी के नाम से भी जाना जाता है लांच किया था।
25 मई 1998 हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार लक्ष्मीकांत का निधन हुआ।लक्ष्मीकांत की जोड़ी संगीतकार प्यारेलाल के साथ ‘लक्ष्मीकांत प्यारेलाल’ के नाम से मशहूर थी।
25 मई 2005 को भारतीय हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध कलाकार, निर्माता-निर्देशक एवं राजनीतिज्ञ सुनील दत्त का निधन हुआ।
25 मई 2011 को भारतीय समाजसेवी और ‘पद्मभूषण’, ‘मदर टेरेसा मेमोरियल नेशनल अवॉर्ड’ से सम्मानित रजनीकांत अरोल निधन हुआ।
25 मई 2011 को ‘द ओपेरा विनफ्रे शो’ का आखिरी एपिसोड प्रसारित हुआ।यह शो सबसे लंबे समय तक चलने वाला टेलीविजन टॉक शो में से एक है इसने पूरे 25 सीजन कंपलीट किए और 47 बार डेटाइम एमी अवॉर्ड्स जीते हैं।
25 मई 2012 को प्रसिद्ध कवि एवं निबंधकार भगवत रावत का निधन हुआ।
25 मई 2013 को पाकिस्तान के एक स्कूली मिनी वैन में गैस सिलेंडर फटने के कारण 16 बच्चों और ड्राइवर की मौत हो गई।
25 मई 2012 को ड्रैगन का एक मालवाहक संस्करण अंतर्राष्ट्रीय व्यावसायिक क्षेत्र के साथ सफलतापूर्वक जुड़ने और संलग्न होने वाला पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान बना ।