मुख्य समाचार

मुकुल रॉय को भरोसा 24 सीटें जीतेगी BJP, तो चंदन ने कहा-10 पर भी जीतना मुश्किल

पश्चिम बंगाल में टीएमसी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके मुकुल रॉय ने दावा किया है कि अगले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी राज्य में 24 सीटें जीतेंगी. वहीं, बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए चंदन मित्रा ने कहा है कि बीजेपी को 10 सीटें भी मिलना मुश्किल होगा.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. हालांकि मौजूदा समय में बीजेपी के पास राज्य में महज 2 सांसद हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने हाल ही में बीजेपी से टीएमसी में गए चंदन मित्रा से पूछा कि एक सर्वे के मुताबिक बीजेपी राज्य में 16 सीटें जीत सकती हैं, क्या उन्होंने ऐन मौके पर बीजेपी छोड़कर गलत किया? इस सवाल का जवाब देते हुए चंदन मित्रा ने कहा कि उन्हें इस सर्वे पर भरोसा नहीं है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट प्रतिशत जरूर बढ़ा है क्योंकि कांग्रेस और लेफ्ट का ग्राफ डाउन हुआ है, और बीजेपी उन्हीं लोगों के लिए विकल्प बन रही है जो टीएमसी के साथ नहीं जाना चाहते हैं.

चंदन मित्रा ने बताया कि बीजेपी के लिए 16 सीटों का आंकड़ा बकवास है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इसके आस-पास भी नहीं पहुंचने वाली है. हमें संदेह है कि बीजेपी राज्य में दहाई का आंकड़ा भी क्रॉस नहीं कर पाएगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए चंदन मित्रा ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष राज्य में 22 सीटें जीतने का सपना देख रही है. बता दें कि इस वक्त पश्चिम बंगाल में टीएमसी के 34 सांसद हैं.

चर्चा में शामिल मुकुल रॉय ने दावा किया कि वे सर्वे के आंकड़े से इत्तेफाक नहीं रखते हैं कि बीजेपी को मात्र 16 सीटें ही मिलेंगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में 24 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. मुकुल रॉय ने अपने ऊपर लगे करप्शन के आरोपों को भी निराधार बताया. उन्होंने कहा कि नारद और शारदा केस में सीबीआई से डरने का सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि नारद केस में जो वीडियो दिखाया गया तो उसमें वो कहीं से भी पैसे लेते नहीं दिख रहे थे.

बता दें कि कोलकाता में आज (6 अक्टूबर) इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के दूसरे दिन का कार्यक्रम चल रहा है. कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के पहले सत्र में टीएमसी नेता और पत्रकार चंदन मित्रा, बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा, बीजेपी नेता मुकुल रॉय, लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी और डीवाईएफआई नेता शतरूप घोष ने शिरकत की.

इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने किया. कार्यक्रम में देश के पूर्वोत्तर राज्यों के विकास, सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दे, कला और सिनेमा पर विचारों का आदान-प्रदान हो रहा है.

Related Articles

Back to top button