मुख्य समाचार

बर्मिंघम टेस्ट के पहले दो दिन इस वजह से खाली रहेंगी 10 हजार सीटें

काउंटी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टिकटों की बिक्री कम होने का कारण गलत कार्यक्रम है.

एजबेस्टन टेस्ट के पहले दो दिन लगभग 10,000 सीटें खाली रहेंगी. पहला टेस्ट बुधवार को शुरू होगा, जबकि तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में शनिवार (18 अगस्त) को, जबकि पांचवां टेस्ट मैच ओवल में शुक्रवार (7 सितंबर) को शुरू होगा. काउंटी चाहती है कि टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हों.

भारत को पांचवें टेस्ट मैच के कुछ दिन बाद ही एशिया कप में खेलना है और इसलिए पांच मैचों की यह सीरीज छह सप्ताह में समेट दी गई.

काउंटी के मुख्य कार्यकारी नील स्नोबॉल ने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘हम पर बुधवार को मैच शुरू किए जाने का प्रभाव पड़ा है. पहले और दूसरे दिन के टिकटों की उतनी बिक्री नहीं हो पाई, जितनी हमें उम्मीद थी.’

Related Articles

Back to top button