मध्य प्रदेशमुख्य समाचारराष्ट्रीय

निराशा,डर और नफरत के माहौल में यह अच्छी खबर…छोटे शहर में आधुनिक लायब्रेरी

 

मध्यप्रदेश। घोर निराशा, डर और नफरत के महौल में निश्च्चित तौर पर यह अच्छी खबर है। प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा शहर में लायब्रेरी की स्थापना होगी। लायब्रेरी के निर्माण के​ लिए सरकारी जमीन अवांटित हो गई है। 206.24 वर्गमीटर के भूखण्ड पर आधुनिक लायब्रेरी बन कर तैयार होगी।

आष्टा शहर के आसपास का अधिकांश इलाका ग्रामीण है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई सरकारी स्कूल और सिर्फ एक सरकारी कालेज है। विद्यार्थियों को एक अच्छी लायब्ररी की अवश्कयता काफी सालों है। कई तरह की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को लायब्ररी के अभाव में बडे शहरों की तरफ भागना पडता है। विद्यार्थियों की इस परेशानी को समझते हुए आष्टा नगर पालिका के अध्यक्ष कैलाश परमार ने रूचि लेकर शहर में आधुनिक लायब्रेरी की स्थापना करने के प्रयास शुरू किए। उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग और राज्य सरकार से शहरी क्षेत्र में आधुनिक लायब्रेरी बनाने का प्रस्ताव दिया। नपा अध्यक्ष श्री परमार के प्रस्ताव को गंभीरता से लिया गया और शासन ने नगर पालिका को अदालत के पास 206.24 वर्गमीटर के भूखण्ड उपलब्ध करवा दिया जहां लायब्रेरी भवन बनेगा।

नगर पालिका के अध्यक्ष कैलाश परमार ने बताया कि नगरपालिका को शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 423/5, रकबा 0.735 हेक्टेयर में से 206.24 वर्गमीटर अदालत चैराहे पर निःशुल्क भूमि उपलब्ध हुई है जिस पर शीघ्र ही नगरपालिका आधुनिक लायब्रेरी का निर्माण करने जा रही है, जिसके टेंडर भी जारी किए जा चुके है।

कैलाश परमार ,अध्यक्ष नगर पालिका आष्टा 

लायब्रेरी की स्थापना से शासकीय, अशासकीय छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिए सर्वसुविधायुक्त उपर्युक्त स्थान उपलब्ध हो सकेगा, वहीं आईएएस, आईपीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी विभिन्न पुस्तकें उपलब्ध हो सकेगी। वहीं एक ही छत के नीचे धार्मिक, साहित्यिक व अन्य गतिविधियों की पुस्तकें भी पढ़ने के लिए उपलब्ध हो सकेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें बहुत महंगी होती है। अब शहर की लायब्रेरी में बच्चों को हर तरह की किताबें पढने को मिलेगी।

Related Articles

Back to top button